महत्वपूर्ण वेबसाइट
www.india.gov.in
www.righttoinformation.gov.in
www.shasanadesh.up.nic.in
www.sudaup.org
www.up.gov.in
http://mirzapur.nic.in//
www.jansunwai.up.nic.in
www.rcueslucknow.org
www.urbandevelopment.up.nic.in
कैसे पहुंचे
उत्तर प्रदेश में स्थित मिर्ज़ापुर जोकि “बाबा विश्वनाथ” की नगरी वाराणसी से लगभग 70 KM की दुरी पर स्थित है वही इलाहाबाद “प्रयाग” से लभग 90 KM की दुरी पर स्थित है. जनपद मिर्ज़ापुर (माँ विंध्यवासिनी की नगरी) में पहुचने के लिए सड़क मांग एवं रेल मार्ग की सुगम सुविधा उपलब्ध है . तथा वायु मार्ग के लिए …

वायु मार्ग
सबसे निकटतम हवाई अड्डा बाबतपुर (वाराणसी) है। वाराणसी से मिर्जापुर 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ और काठमांडू आदि से वायुमार्ग द्वारा मिर्जापुर पहुँचा जा सकता है।

रेल मार्ग
मिर्जापुर रेलमार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। कुछ महत्त्वपूर्ण ट्रेनें जैसे कालका मेल, पुरुषोतम एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, गंगा ताप्‍ती, त्रिवेणी, महानगरी एक्सप्रेस, हावड़-मुम्बई आदि द्वारा यहाँ पहुँचा जा सकता है।

सड़क मार्ग
मिर्जापुर सड़कमार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, दिल्ली, मुम्बई और कलकत्ता आदि जगह से सड़कमार्ग द्वारा पहुँचा जा सकता हैं।