चुनार नगरपालिका का नगर नियोजन विभाग मूल रूप से अपने क्षेत्र के नगर नियोजन की योजना बनाने एवं आवंटन करने अथवा इससे संबंधित गतिविधियों के नियंत्रण के लिए उत्तरदायी है। इस विभाग की मुख्य जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं :
संरचनात्मक योजना
➧ भौतिक एवं सामरिक योजना बनाना
➧ सूक्ष्म स्तर पर नगर नियोजन योजनाएं तैयार करना
अधिग्रहण
➧ सड़क को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहण
➧ पुनर्वास के लिए अधिग्रहण
➧ उन्नति प्रभार लगाना
विकास प्रक्रियाएं
➧ भूमि का विकास
➧ आवास, दुकानें और कार्यालयों का आवंटन
➧ वेतन का प्रबंधन ( पार्क इत्यादि में )
विकास नियंत्रण प्रक्रियाएं
➧ होर्डिंगों का नियंत्रण
➧ अतिक्रमण निष्कासन
➧ शुल्क एवं प्रभार जमा करना
विशेष परियोजनाएं
➧ एकीकृत सड़क डिजाइन तैयार करना
➧ इमारतों की डिज़ाइन तैयार करना
|